दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी साली की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके साथ ही हैवान ने भांजी की उंगली काट दी और पत्नी को भी मारकर घायल कर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। किसी बात को लेकर हुए मामूली पारिवारिक विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया और इसमें साली की हत्या कर दी। मामला दिल्ली के जेजे कॉलोनी का है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8 बजे हुई, जब आरोपी इस्तेखार काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर भागने वाली है और उसकी साली इसमें पत्नी की मदद कर रही है। इस दौरान सुबह जब साली सो रही थी, तभी काम पर जाने के दौरान आरोपी ने टिफिन के अंदर से मीट काटने वाला चाकू निकाला और अपनी साली पर हमला कर दिया। ...