दिल्ली, सितम्बर 21 -- दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक मामूली विवाद में शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शख्स की हत्या के आरोप में तुरंत ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली और आरोपियों को पहचानने में कामयाब रही। पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान की और उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात करीब 8 बजे हुई है। दिल्ली के स्वरूप नगर के लोअर जीटी रोड पर हुई। यहां खड्डा कॉलोनी के रहनेव वाले देवेंद्र पर उसके चार जानने वालों ने हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले में देवेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल देवेंद्र को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने ...