नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। द्वारका सेक्टर-3 में बुधवार को हुए एनकाउंटर में बदमाश ऋषभ उर्फ रितिक डांसर जख्मी हो गया तो एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। डांसर बिंदापुर थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में वांटेड था। आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हत्या करने के बाद वो स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आया और गवाहों को खत्म करना चाहता था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 17-18 अगस्त की रात बिंदापुर थाना क्षेत्र में एक शख्स कुलदीप C1/23 राजा पुरी उत्तम, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। धारा 103 बीएनएस (हत्या) के तहत बिंदापुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। जांच के दौरान दो आरोपियों, पवन उर्फ पंजाबी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी, ऋषभ उर्फ रितिक उर्फ डांस...