नई दिल्ली, जून 4 -- हाल ही में दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित मद्रासी कैंप पर बुलडोजर चलाकर 370 झुग्गियों को जमींदोज किए जाने के बाद वहां से बेघर हुए परिवारों का पुनर्वास किया जा रहा है। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को बताया कि मद्रासी कैंप के 215 पात्र निवासियों को सरकार ने पुनर्वासित किया है। मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि झुग्गी बस्ती ने बारापुला नाले पर अतिक्रमण किया था, जिसके कारण मानसून के दौरान दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में बाढ़ आ जाती थी। सूद ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि शहरी बाढ़ को रोकने के लिए मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती वाले इलाके को साफ करना पड़ा। मंत्री आशीष सूद ने आरोप लगाया कि पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के 'कुप्रबंधन' के कारण संकट बढ़ा जो झुग्गी निवासियो...