नई दिल्ली, मई 25 -- दिल्ली में 1901 से बारिश का रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, तब से लेकर अब तक दिल्ली में मई महीने में कभी इतनी बारिश दर्ज नहीं की गई। मई महीने में सबसे अधिक बारिश 2008 में 165 मिमी दर्ज की गई थी। 2025 में यह रिकॉर्ड टूट गया। इस साल मई महीने में 186.4 मिमी बारिश के साथ दिल्ली ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार अलसुबह शहर में आए तूफान और कुछ ही घंटों में 81.4 मिमी बारिश हुई। इससे पहले बुधवार रात को भी जोरदार बारिश हुई थी। दिल्ली में 1901 में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला मई महीना दर्ज किया गया। इस महीने की कुल बारिश अब 186.4 मिमी तक पहुंच गई है। यह मई 2008 में स्थापित 165 मिमी के पिछले सर्वकालिक रिकॉर्ड को पार कर गई है। शनिवार...