नई दिल्ली, मई 30 -- दिल्ली में इस साल मई महीने में इतनी बारिश हुई है कि उसने अबतक के सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार इस बार मई में अबतक की सबसे ज्यादा 188.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि एक रिकॉर्ड है। मई का महीना जिसे आमतौर पर लू चलने और भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस साल उसने अपना वो रंग दिखाया कि लोगों को मई की जगह जुलाई का अहसास होने लगा। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस साल इस महीने में एक दिन भी लू नहीं चली, जबकि पिछले साल इस दौरान शहर में छह दिन लू चली थी। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 1 मई से 30 मई के बीच अबतक की सबसे ज्यादा 188.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने इससे पहले साल 2008 में बने 165 मिमी बारिश के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में 2, 17...