नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति पर मंदिर के पास भगवान श्रीकृष्ण की फोटो छपी स्टील की प्लेटों पर अंडे और मांसाहार परोसने का आरोप लगा है। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी और गाली-गलौज की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कृष्ण की तस्वीर वाली प्लेट में अंडे बेचने का आरोप पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गोविंदपुरी के गली नंबर-13 स्थित हनुमान मंदिर के पास की है। शिकायतकर्ता अश्वनी शर्मा ने बताया कि वे वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि मोहल्ले का ही एक व्यक्ति मुबारक अली भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर छपी प्लेटों पर अंडे परोस कर बेच रहा है।विरोध किया तो दी मारने की धमकी जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मुबारक अली ने न सिर...