नई दिल्ली, जून 4 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बुधवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मौजूद भूमिहीन कैंप को लेकर देर रात को साढ़े नौ बजे के बाद बयान जारी किया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर भूमिहीन कैंप की कई झुग्गियों को डीडीए प्रशासन ने ध्वस्त किया था। इस मामले पर डीडीए प्रशासन ने कहा कि भूमिहीन कैंप के 1862 पात्र परिवारों को कालकाजी एक्टेंशन के पॉकेट ए-14 में ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित किए थे। इस कैंप में 1618 झुग्गी के ढांचे थे, जिनमें से 935 झुग्गी ढांचे को ध्वस्त किया गया। अन्य 683 झुग्गी ढांचे को इसलिए ध्वस्त नहीं किया गया क्योंकि उन पर की जाने वाली कार्रवाई पर रोक लग गई थी। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 26 मई और 30 मई को भूमिहीन कैंप के झुग्गी निवासियों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ दा...