नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह धरती हिलने लगी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 बताई नापी गई है। भूकंप का केंद्र भी दिल्ली में ही पांच किलोमीटर नीचे था। दिल्ली के लोगों ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को आफ्टरशॉक्स के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।भूकंप के दौरान क्यों हुई तेज आवाज दिल्ली में भूकंप के दौरान तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी गई। इस तरह की आवाज आम तौर पर तभी सुनाई देती है जब भूकंप का केंद्र ज्यादा गहराई में नहीं होता है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक (USGS) भूकंप के दौरान धरती में कंपन होता है। इससे शॉर्ट पीरियड की सीस...