नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 17 -- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने सोमवार को दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कम तीव्रता के झटके 'प्राकृतिक' हैं और सोमवार को सुबह दिल्ली में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप से यह ठीक हो जाएगा। आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही धरती की सतह से सिर्फ 5 किलोमीटर नीचे था। मिश्रा ने कहा कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में था, जो भूकंपीय क्षेत्र में आता है। यह भी पढ़ें- झटकों के लिए अलर्ट रहें, दिल्ली में भूकंप पर PM ने किया सावधान, कहा- घबराएं नहीं मिश्रा ने कहा, "दिल्ली में छोटे-मोटे भूकंप आते रहे हैं। यह भूकंप धौला कुआं में आया था। 2007 में, वहां 4.7 तीव्रता का भूकं...