नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली सरकार और नगर निगम ने सावन के दौरान कांवड़ रूट पर पड़ने वालीं मीट और मछली की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है। 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा 11 से 31 जुलाई तक चलेगी। मीट और मछली की दुकानों पर इस दौरान ताला लटका रहेगा। दिल्ली से पहले यूपी और उत्तराखंड में भी कांवड़ रूट पर मीट-मछली की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया जा चुका है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने अप्सरा बॉर्डर से लेकर करोलबाग तक विभिन्न कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविरों की तैयारियों का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना का ख्याल रखते हुए कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो सके...