राजन शर्मा, दिसम्बर 8 -- दिल्ली की नाइट लाइफ पर एक बड़ी चेतावनी का साया है। दिल्ली में भी गोवा नाइट क्लब जैसे हादसे का जोखिम है। दिल्ली फायर सर्विस के आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी के 90 फीसदी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और बार के पास वैध फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट ही नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद केवल 52 होटल और 38 क्लबों के पास ही वैध फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट यानी एनओसी रखते हैं जबकि दिल्ली में कुल 3800 से अधिक होटल और 1000 से अधिक क्लब, रेस्टोरेंट और बार लाइसेंस‑प्राप्त हैं। वहीं नाइट क्लबों की संख्या 165 से 170 के बीच है। आंकड़े बताते हैं कि एक छोटी चूक भी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है जैसा कि गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुआ।विभाग को बड़े हादसे का इंतजार दमकल विभाग का यह आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है कि देश की राजधानी दिल्ली में...