मुरादाबाद, जनवरी 31 -- दिल्ली चुनाव में मुरादाबाद के नेता भी प्रचार में जुटे हैं। दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं के बीच कुंदरकी से विधायक चुने गए रामवीर सिंह प्रचार कर रहे हैं। वह कुंदरकी मॉडल की मिसाल पेश कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नाकामी और भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह को करोलबाग और मोती नगर सीट पर प्रचार करने की जिम्मेदारी मिली है। विधायक ने बताया कि वह दिल्ली की गली और बस्तियों में घूम कर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली के मुस्लिम समाज के लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह कुंदरकी के मुस्लिम समाज ने उनका साथ दिया। मोती नगर में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी हरीश खुराना के लिए वोट मांगे। मुस्लिम बस्तियों में अपनी टीम के साथ वह जमकर प्रचार कर रहे हैं। करोलबाग में पार्टी प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए प...