नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में सोमवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान इस सीजन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज हुए। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो-तीन दिनों के बीच भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही तेज धूप निकली रही। दिन में 11 बजे के बाद से ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल होने लगा। दोपहर के समय झुलसाने वाली हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया। खासतौर पर खुले में काम करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ा। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है। यह इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है। इससे पहले आठ अप्रैल और 18 अप्रैल को अधिकतम तापमा...