नई दिल्ली, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के दिन दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। हालांकि, राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। राजधानी में हुई बारिश के चलते यातायात ठप हो गई और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ। पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस सहित राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली। दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि उड़ान संचालन फिलहाल सामान्य है, हालांकि कई उड़ानों में देरी की सूचना मिली है। दिल्ली एयरपो...