एटा, जून 24 -- वैश्य शिरोमणि राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती 28 जून को मनाई जाएगी। जयंती मनाये जाने को लेकर वैश्य एकता परिषद की बैठक कचहरी रोड पर आयोजित हुई। बैठक में दिल्ली में भामाशाह जयंती मनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य सासंद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने बताया कि अधिक से अधिक लोग अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कार्यक्रम के लिए संगठन के पास अपने नाम अंकित कराएं। बैठक में एडीजीसी रवि शंकर वार्ष्णेय, राकेश गुप्ता, डॉ. आशुतोष गुप...