नई दिल्ली, फरवरी 12 -- दिल्ली में अगले हफ्ते भाजपा की सरकार के सत्ता में आने की संभावना है। इससे पहले ही अधिकारियों ने नई सरकार के साथ काम करने के लिए कमर कस ली है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नौकरशाह विकसित दिल्ली और आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं को लागू करने के साथ ही सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से निपटने के लिए 100 दिनों का ऐक्शन प्लान तैयार करने में जुट गए हैं। हाल ही में मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें गुरुवार तक अपना ऐक्शन प्लान देने का निर्देश दिया है। इन एक्शन प्लान में 15 दिनों, एक महीना और 100 दिनों की अवधि वाले टार्गेट्स पर फोकस करने को कहा गया है। सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे नई सरकार आपे के बाद शुरू की जाने वाली योजनाओं या परियोजनाओं के लिए मसौदा ...