नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी में आयुष्मान भारत योजना को लागू किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में यह योजना भाजपा सरकार की प्रचार नीति की भेंट चढ़ गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च कर डाले। दो महीने पहले लागू हुई योजना में केवल 93 अस्पताल ही जुड़े हैं जबकि, शहर में सैकड़ों निजी अस्पताल हैं। ज्यादातर बड़े अस्पतालों ने योजना से दूरी बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत इलाज और मेडिकल जांच प्रक्रिया की तय दरें निजी अस्पतालों को मंजूर नहीं है। सरकार की ओर से तय दरों पर ही भुगतान लेने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ...