चतरा, फरवरी 8 -- चतरा, संवाददाता। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सुशासन पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आप सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन, घर-घर शराब पहुंचाने की कुटनीति और झूठ के सहारे भ्रम फैलाने की राजनीति से त्रस्त हो चुकी थी। सांसद ने इस प्रचंड विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के जनसेवा और राष्ट्रहित के संकल्प को...