बेगुसराय, फरवरी 8 -- तेघड़ा। दिल्ली में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही लगातार आतिशबाजी होती रही। भाजपा के कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि यह जीत विश्वास और विकास की जीत है। लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा दिखाया है। साथ ही, लगातार विकास के प्रति समर्पित रहने वाले प्रधानमंत्री को और सशक्त बनाने के लिए दिल्ली की जनता ने एकतरफा जीत दिलाई। भाजपा नेता सुनील कुंवर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की गरिमा बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री के प्रति दिल्ली की जनता ने विश्वास दिखाया है। भाजपा की जीत लोकतंत्र की जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...