बेगुसराय, फरवरी 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक- दूजे को अबीर गुलाल लगा खुशियों का इजहार किया। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहा कि दिल्ली में झूठ, अराजकता व भ्रष्टाचार पर जनता की जीत हुई है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य पार्टी नेताओं व भाजपा के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। सुमन कुमार चौधरी, दीपक सिंह, सुनील कुंवर, नवीन ईश्वर, रामबाबू चौधरी, मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार, प्रिंस कुमार राय, किसान नेता राजीव चौधरी, मनोज चौधरी, गौतम चौधरी, संजय कृष्ण, रमेश सर्राफ, दयाशंकर राय, श्याम दास, भुना सहनी, अजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...