भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर भागलपुर की बच्चियों ने झिझिया की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित व हिन्द युवा शक्ति के प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व में 35 कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संगीत नाटक अकादमी और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सभी कलाकार दिल्ली गये थे। मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने दावा किया कि लोक एवं जनजातीय नृत्य में भाग लेने 35 झिझिया कलाकारों के साथ नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना गया। इसमें बिहार के 104 जिसमें कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार का 10 कलाकार शामिल थे। बिहार के पांच जिला से आठ टीम इसमें शामिल हुई। भागलपुर के कलाकारों में मानवी कुमारी, राधिका कुमारी, सुरभि सुमन, पल्लवी कुमारी, अंकिता कुमारी, पिट्टू कुमारी, छाया कुमारी, सुप्...