नई दिल्ली, जुलाई 31 -- राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया। एक घर में खुले बिजली के तारों ने दो भाई-बहन की जान ले ली, जबकि उनके बुजुर्ग पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह हादसा बुधवार रात उस वक्त हुआ, जब एक छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।कैसे हुआ हादसा? पुलिस के मुताबिक, रात करीब 10:56 बजे बेगमपुर थाने में एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले पड़ोसी अभिषेक ने घबराई आवाज में कहा, 'जल्दी बिजली कटवाइए, तीन लोग करंट से चिपक गए हैं।' पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों की पहचान विवेक (26) और उनकी बहन अंजू (28) के रूप में हुई। विवेक एक वेल्डिंग मजदूर थे, जबकि अंजू की शादी को अभी ...