नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मंगलवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र की रामप्रस्थ ग्रीन, शिप्रा सन सीटी, सेवियर पार्क समेत विभिन्न सोसाइटियों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एओए और आरडब्लूए ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। सोसाइटी परिसरों और में खड़ी गाड़ियों की जांच और पहचान अनिवार्य कर दी गई है। सेवियर पार्क सोसाइटी के अध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि हादसे के बाद से सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि डिलीवरी करने वालों को अब केवल फ्लैट ऑनर से बात कराने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। वहीं, अनजान व्यक्तियों पर नजर रखने और रात में गश्त बढ़ाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। सोसाइटी के गेटों पर अतिरिक्त गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि कोई संदिग्ध व्...