हापुड़, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद जनपद के सभी संवेदनशील क्षेत्र में अलर्ट हो गया है। गंगा नगरी में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के वाहनों की बारीकि से जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला संचालकों को बिना आईडी के किसी को न ठहराने और संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने के आदेश दिए गए है। सोमवार रात को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। इसके बाद जनपद के पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आ गए। बुधवार को भी पुलिस सुबह से अलर्ट मोड़ पर नजर आई। संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों के वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अलावा पुलिस ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर जांच की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गंगा नगरी ब्रजघाट के गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होटल में ठहरन...