रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- गदरपुर, संवाददाता। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके में निर्दोष लोगों की मौत से आक्रोशित भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को को गदरपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। भैरव सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आरके महाजन ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बावजूद इतना बड़ा हादसा होना सुरक्षा तंत्र की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने सीमाओं को अस्थायी रूप से सील कर आतंकी घुसपैठ पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विस्फोट में घायल गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर अमित ढींगरा, हरचरण सिंह चन्ना, गोपाल कश्यप, मुकेश पाल, राजकु...