नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किले पर आत्मघाती हमला करने वाले डॉ. उमर-उन-नबी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। उमर नबी के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी सामने आई है। पता चला है कि कैसे वह आईएसआईएस और अलकायदा के फिदायीन हमलों को देखा करता था और वह बम बांधकर अपने साथ दूसरों को मारने को धर्म का अच्छा काम मानता था। इसी फोन से वह वीडियो भी निकला है जिसमें वह फिदायीन हमले को जायज ठहारते हुए दिखा है। उमर ने यह फोन अपने भाई को दिया था और कहा था कि यदि उसको लेकर कोई जानकारी आए तो फोन को पानी में फेंक दिया जाए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उमर के भाई जहूर इलाही को कश्मीर में हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण साक्ष्य सामने आए। उमर 10 नवंबर को लाल किले के बाहर वह कार चला रहा था जिसमें विस्फोट के बाद 15 लोग मारे ग...