नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने 5 आवासीय घरों में रहने वाले बौद्धिक दिव्यांगजनों की देखभाल को मजबूत करने के लिए समाज कल्याण विभाग के तहत 758 नए पदों को मंजूरी दी है। एक अधिकारिक सर्कुलर में कहा गया है कि इस कदम का मकसद रोहिणी के आशा किरण गृह परिसर के साथ ही नरेला, नजफगढ़, जेल रोड और दल्लूपुरा स्थित अन्य केंद्रों में रहने वालों के लिए सेवाओं में सुधार करने के साथ ही पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराना है। दिल्ली सरकार ने बौद्धिक दिव्यांगजनों के आवासीय घरों के लिए 758 पदों को मंजूरी दी है। सर्कुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की ओर से मंजूर किए गए पदों में अधीक्षक के दो, कल्याण अधिकारियों के 14, मैट्रन या गृहस्वामियों के 16 और गृहस्वामियों या देखभाल करने वालों के 450 पद शामिल हैं। इतना ही नहीं 189 का...