नई दिल्ली, जून 4 -- राजस्थान की सियासत एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गरमा गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हालिया दिल्ली दौरे और शीर्ष केंद्रीय नेताओं से मुलाकातों ने राजनीतिक अटकलों को नया ईंधन दे दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा और दिल्ली में राजस्थान से जुड़े नेताओं की बैठकों ने इन चर्चाओं को और पुख्ता कर दिया है कि राज्य मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल संभव है। सूत्रों के मुताबिक, डेढ़ साल से कार्यरत मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। रिपोर्ट के आधार पर कुछ मंत्रियों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है, वहीं कुछ को छुट्टी दी जा सकती है। मंत्रिमंडल विस्तार की बातें बीते छह माह से सुनी जा रही थीं, लेकिन अब जो गतिविधियां दिल्ली दरबार में हुई हैं, उन्हें हल्के में नहीं लिया...