नई दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। इन लोगों ने फर्जी कागजात के आधार पर गुरुग्राम की जमीन बेच दी। जब खरीदीर ने जमीन का दौरा किया तो पता चला कि यह किसी और की थी। उसके बाद उसने मामला दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी से 5.78 करोड़ रुपए की जमीन बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी मोहम्मद सलमान और रानी कपूर ने कथित तौर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खुद को जमीन का मालिक बताते हुए गुरुग्राम में एक प्लॉट बेचा। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सलमान ने अजय कुमार अग्रवाल को ठगा जो उसके परिचित थे। सलमान ने उन्हें गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 में 1,340 वर्ग गज का प्लॉट बेचा। आर्थिक अपराध शाखा के बयान में क...