नई दिल्ली, जून 26 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव ने राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तगड़ा हमला करते हुए उन पर बिहारियों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं पिछले काफी समय से बिहार में पद यात्रा कर रहे किशोर ने राहुल गांधी को बिहार के किसी भी गांव में एक रात बिताने की चुनौती भी दे डाली। एएनआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के ऊपर बिहार और बिहार की धरती की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल जी बिहार आते-जाते रहते हैं, लेकिन वास्तव में कोई यात्रा नहीं करते। अगर राहुल गांधी ने कभी बिहार के किसी गांव में एक रात भी बिताई हो, तो मुझे बताएं। अगर वह किसी गांव में एक रात भी...