दिल्ली, जुलाई 24 -- भारत देश के बाहर ही नहीं देश के अंदर छिपकर बैठे दुश्मनों से भी जूझ रहा है। ये लोग और भी खतरनाक हैं, देश का मुखौटा लगाकर दुश्मन देश से मिल देश के खिलाफ ही काम करते हैं। गुजरात एटीएस ने कल ऐसे ही 4 दुश्मनों का पर्दाफाश किया है जिसमें एक तो भारत की राजधानी दिल्ली में ही छिपा बैठा था। वह पाकिस्तान के इंस्टा अकाउंट्स संभालता था। उसमें अपना सहयोग देता था। गुजरात एटीएस ने चौंकाने वाली बात बताते हुए कहा कि अलकायदा का यह आतंकी भारत को निशाना बनाने के लिए यह सब कर रहा था। गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा दिल्ली का मो. फईक भारत को निशाना बनाने के लिए gujjar_sab.111 और एम सलाउद्दीन सिद्दीकी 1360 जैसे पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट्स के साथ सहयोग करते पाया गया है। फईक दिल्ली के चांदनी चौक का रहने वाला है। एटीएस को उसके पास से काफी संदिग्ध ...