नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बैंक लूटपाट में वांटेड अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात सरगना को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी कमरुल्ला उर्फ मामू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दर्जनभर आपराधिक मामलों में वांटेड था। कर्नाटक में दर्ज बैंक लूटपाट के एक मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फल विक्रेता बनकर दिल्ली के महावीर एन्क्लेव पार्ट-3 इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और थोड़ी देर की निगरानी के बाद उसे दबोच लिया। पूछताछ में कमरुल्ला ने स्वीकार किया कि वह 'मामू गैंग' का सरगना है, जो वि...