नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दिल्ली में एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में कम से कम चार लोग घायल हो गए। एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को संदेह है कि धार्मिक उत्सव के लिए खाना पकाने के दौरान आग लगी होगी। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम चार लोग घायल हो गए। एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12:50 बजे आग लगने की सूचना पीसीआर से मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस टीम ने पाया कि तीन दमकल गाड़ियां पहले ही वहां पहुंच चुकी थीं। उन्होंने बताया कि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में घटनास्थल पर कोई घायल व्यक्ति न...