कन्नौज, नवम्बर 11 -- इंदरगढ़, संवाददाता। दिल्ली से अपने घर के लिए निकला युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। मंगलवार की दोपहर युवक बेहोशी हालत में दिल्ली के पास पड़ा मिला। सूचना पर युवक के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अनन्तपुर गांव निवासी अतर सिंह दिल्ली में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। तीन दिन पहले वह घर के लिए निकला और रास्ते से गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार को दिल्ली के नांगलोई के पास वह बेहोशी हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजन उसको लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...