नई दिल्ली, जुलाई 27 -- दिल्ली में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के साउथ-ईस्ट इलाके के बदरपुर में एक टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर दी गई। पुलिस ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर जिंदा है, लेकिन हालत गंभीर स्थिति में बनी हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना में दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह 6 बजे एक प्राइवेट अस्पताल से कॉल आई थी। यहां घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के बाद बदरपुर पुलिस थाने से एसएचओ के साथ एक टीम ने जांच शुरू कर दी। अस्पताल में पहुंचने पर घायल व्यक्ति की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले गौतम सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गौतम को अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज ...