नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फुटपाट पर बैठे बुजुर्ग पर चढ़ गई। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। बजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय भोगी राम के रूप में और घायल की पहचान 43 वर्षीय सुभाष चंद के रूप में हुई। घायल को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जबकि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को तोड़फोड़ दिया और चालक की जमकर पिटाई भी कर दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 19 वर्षीय चालक बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौके पर जमा भीड़ को वहां से हटाकर माहौ...