राजीव शर्मा | दिल्ली, मई 21 -- उम्र पूरी कर चुके डीजल,पेट्रोल और सीएनजी वाहनों का संचालन दिल्ली-एनसीआर में बंद करने के लिए परिवहन विभाग अब सख्ती करेगा। एक जुलाई से ऐसे वाहन चलाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है। ज्ञात हो कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) एक जुलाई से ऐसे वाहनों को एनसीआर-दिल्ली में ईंधन दिए जाने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर चुका है। परिवहन विभाग ने कहा है कि एक जुलाई से अगर आयु पूरी कर चुके वाहनों को सड़कों पर चलाया गया तो उन्हें चलाने वाले और ईंधन देने वालों पर पहली बार में जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर एक साल की जेल भी हो सकती है। ऐसे वाहनों को चलन से बाहर करने के लिए दिल्ली में 600 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन) कैमरे लगाए जाने का काम अंतिम चरण में हैं। इन कैमरों के जरिए आयु पूरी कर ...