नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दिल्ली पुलिस ने मदद करने के बहाने बुजुर्ग शख्स से 60 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित का ATM कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से यह रुपए निकाल लिए थे। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी 27 वर्षीय फिरोज के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि उसके पास से चोरी हुए कुल 39 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह इस काम में लगे गिरोह का हिस्सा है, जिसका काम ही लोगों की मदद करने का नाटक करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदलना है, और बाद में उनके कार्ड से पैसे निकाल लेना है। बुजुर्ग के साथ हुई इस ठगी का मामला 13 अप्रैल को मानसरोवर पार्क थाने में दर्ज किया गया था। पीड़ित का नाम बाबूराम है।...