नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत दर्ज की है। हालांकि, उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोजपा रामविलास (एलजेपी-आर) को अपनी दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी की जीत का बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा। बिहारी वोटरों ने जेडीयू और एलजेपी-आर को हराकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का सफाया तय है। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी भले ही जीती है, लेकिन एनडीए की हार हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के कई कारक हैं, लेकिन बुराड़ी और देवली सीट पर एनडीए के घटक दलों की हार निश्चित रूप से बिहार विधानसभा का होने...