नई दिल्ली, फरवरी 5 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज मतपेटी में कैद हो जाएगी। इसी कड़ी में कुछ देर पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। प्रवेश वर्मा की पत्नी, बेटी त्रिशा और सानिधि ने भी आज अपना कीमती वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। त्रिशा ने कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से थक चुके हैं और वह बदलाव चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। बेटी सानिधि ने भी लोगों से वोट करने के साथ अपने पिता को दोबारा मौका देने की अपील की।प्रवेश वर्मा की बेटी ने कहा- बीजेपी की सरकार बनेगी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की बेटी त्...