नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने बीच सड़क खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए ITO के पास से सराय काले खां की तरफ जाते हुए कारों से खतरनाक स्टंट किया गया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में आरोपी रेस लगाते और कारों से बाहर निकल कर चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के साथ ही 4 गाड़ियों को भी बरामद कर लिया है।वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उसने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 27 दिसंबर को सामने आए इस वायरल वीडियो में कुछ लोग आईटीओ से सराय काले खां की ओर तेज स्पीड कारों से खतरनाक स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने सार्...