नई दिल्ली, फरवरी 22 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। बीच सड़क पर खड़े तीन नाबालिग लड़कों ने एक आदमी की जान ले ली। उस आदमी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इन लड़कों से रास्ता देने को कहा था। इस दौरान हुई बहस के बीच लड़कों ने कैंची घोंपकर उसे मार डाला। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 60 साल के एक आदमी की नशे में धुत तीन किशोरों ने कैंची से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना 19 फरवरी को देर रात हिंदू राव अस्पताल से मिली। मृतक की पहचान पुलकित सिंह के रूप में हुई, जो एक ठेला चालक था। नार्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि करीब 30 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि पीड़ित अपने बाएं हाथ को सीने पर रखे हुए कुछ लड़कों का पीछा करते हुए प्रियदर्शनी झुग्गी में की तरफ दौड़ा और रास्ते में ही गिर गया। पुलिस ने ब...