पटना, जून 17 -- दिल्ली में झुग्गियों को उजाड़ कर हजारों बिहारी परिवारों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया। उनके साथ आप के बिहार प्रभारी अजेश यादव, दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर बिहार के गरीबों को बेघर किया जा रहा है। यह न केवल अन्याय है, बल्कि मेहनतकश पूर्वांचलियों पर संगठित हमला है। आप इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि यह सरकार अब लोकतंत्र नहीं, तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। सत्ता में बैठे लोग सिर्फ अपने विरोधियों को दबाने और डराने में लगे ...