नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नवरात्र के पहले दिन सोमवार रात को कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाने से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग सहित कई इलाकों में करीब 550 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से करीब 300 लोग जहांगीरपुरी स्थित अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लोग उल्टी, दस्त, पेट दर्द, कमजोरी व चक्कर आने की समस्या साथ अस्पताल में पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों की कई दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कुट्टू के आटे में मिलावट और खराब गुणवत्ता होने की आंशका है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीमार होन...