नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- राजधानी दिल्ली के लोगों को आने वाले समय में बाहरी रिंग रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) बाहरी रिंग रोड पर जाम खत्म करने के लिए तीन नए फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इसे लेकर जल्द ही अध्ययन किया जाएगा। इन तीन फ्लाईओवर में पहला कंझावला चौक से मंगोलपुरी बाहरी रिंग रोड तक बनेगा। यह आगे जाकर यूईआर-2 से जुड़ेगा, जिसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर होगी। इसके बनने से कंझावला चौक यूईआर-2, सेक्टर-22 रोहिणी, वाई ब्लॉक मंगोल पुरी और पत्थर मार्केट चौक पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर अध्ययन कर छह माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस अध्ययन की लागत लगभग 3.4 करोड़ रुपये आएगी। दूसरा फ्लाईओवर केशोपुर डिपो से डिपो से बाहरी रिंग रोड के हैदरपुर तक बनाने ...