नई दिल्ली, मार्च 1 -- Delhi Weather: देश के उत्तरी इलाकों में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। वहीं, दिल्ली में भी कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है और दिनभर बादल छाए रहे। इसके चलते जहां न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ, वहीं अधिकतम तापमान में कमी आई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 75 से 56 फीसदी तक रहा।ढाई डिग्री ज्यादा रहा फरवरी का पारा राजधानी में इस बार फरवरी का पारा सामान्य से ढाई डिग्री ज्यादा रहा। ज्यादातर दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अधिक रहे।...