नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का रुख देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिन भर की तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप रही जो दिन चढ़ने के साथ और तेज हो गई। इसके चलते अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के दौरान तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके चल...