दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली-एनसीआर में 28 और 29 जून को हुई बरसात या कहें मॉनसून आगमन ने सबके चेहरे पर खुशी ला दी थी,लेकिन उसके बाद जैसे उमस ने फिर वापसी कर ली है। दिल्ली के अलावा कई राज्य झमाझम बरसात का आनंद ले रहे हैं तो वहीं दिल्ली अच्छी बरसात को तरस रही है। इस बीच एक खबर राहत लेकर आई है। दिल्ली में लगातार 11वें दिन साफ हवा दर्ज की गई। रविवार को AQI 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा।कितना रहा AQI? केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार,रविवार शाम 4 बजे AQI 76 दर्ज किया गया। 25 जून को 134 (मध्यम श्रेणी) से गिरकर 26 जून को 94 (संतोषजनक) होने के बाद,पिछले 11 दिनों से यह 100 से नीचे बना हुआ है। राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस मौसम के औसत से 0.5 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रह...