नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के बाद कई स्थानों पर झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चलीं। इस कारण विभिन्न इलाकों में जलभराव हुआ और पेड़ गिरे। जखीरा अंडरपास सहित कई अंडरपास में भी पानी भरने की दिक्कत हुई। प्रेमबाड़ी पुल के पास वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से केशवपुरम पर मुड़ने वाली सड़क पर पानी भर गया। विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा। निगम के नियंत्रण कक्ष में लोगों ने जलभराव, पेड़ गिरने समेत अन्य समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कीं। निगम की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार 12 स्थानों पर जलभराव हुआ और दो स्थानों पर पेड़ गिरे। पश्चिमी जोन में दो स्थानों पर जलभराव की शिकायत दर्ज हुई। इसमें ए-1 ब्लॉक जनकपुरी में ...